Wednesday 17 September 2014

Hindi SMS and Jokes

पप्पू: पापा, आपने क्या सोच कर मम्मी से शादी की थी?
संता: तो अब तुम्हें भी इस बात की हैरानी होनी शुरू हो गयी है।


संता: मुझे बहुत चिंता हो रही है यार, बारिश शुरू हो गयी है और मेरी पत्नी बाजार गयी हुई है। बंता: चिंता की क्या बात है? वो किसी दुकान पे रुक जायेगी।
संता: इसी बात की तो चिंता है कि वो किसी दुकान पे न रुक जाये।



ज़िंदगी नहीं हमें ये रिश्ता है प्यारा;
रिश्तों के प्यार से ही खिलता है दिल हमारा;
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या गम है;
इस बात की ख़ुशी है कि मुस्कुरा रहा है कोई जान से प्यारा।



जिनको हमने चाहा इश्क़ की हदें तोड़ कर;
आज उसने देखा नहीं निगाह मोड़ कर;
ये जान कर बहुत दुख हुआ मुझे;
कि वो खुद भी तन्हा हो गये मुझे छोड़ कर।



मुझे इतना नीचे भी मत गिराना हे ईश्वर! कि मैं पुकारूँ और तू सुन ना पाये;
और इतना ऊँचा भी मत उठाना कि तू पुकारे और मैं सुन ना पाऊं।



नदी जब किनारा छोड़ देती है;
राह की चट्टानों को भी तोड़ देती है;
बात छोटी सी भी अगर चुभ जाये दिल में;
तो ज़िंदगी के रास्ते और दिशा बदल देती है।



रात आती है सितारे लेकर;
नींद आती है सपने लेकर;
दुआ है आप के लिए आये ये रात;
ज़िंदगी की सारी खुशियां लेकर।
शुभ रात्रि!



मेरी दुआओं में शामिल है आप इस तरह;
फूलों में होती है खुशबू जिस तरह;
खुदा आपकी ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे;
धरती पे होती है बरसात जिस तरह।
सुप्रभात!



जब तक जिंदा हूँ मैसेज करता रहूँगा,
जिस दिन ना करूँ समझ लेना...
.
.
.
.
.
.
.
.
कि अगले दिन करूँगा।
और क्या....मार दो जालिमो अभी तो ऊमर भी नहीँ हुई है मेरी मरने की।



दीवाली पूर्व सूचना:
कृपया आपके गर्लफ्रेंड/ब्यॉयफ्रैंड के द्वारा दिए गए और आपके द्वारा छुपाये गए 'फोटो, प्रेमपत्र, उपहार' या अन्य कोई 'चीज' याद से निकाल लें, अन्यथा घर की साफ सफाई करते समय यह आपके 'माता-पिता या पत्नी' को मिल सकता है और इस अवस्था में आपके घर में दिवाली से पहले ही 'पटाखे' फूट सकते हैँ।
सूचना जनहित मेँ जारी।
धन्यवाद



ज़िंदगी में जब आपको कोई रास्ता दिखाई ना दे;
कोई मंज़िल दिखाई ना दे, कोई अपना दिखाई ना दे तो...
.
.
.
.
.
.
.
.
.
मोबाइल में टॉर्च भी होती है उसे जला लेना।




दुनिया की सारी खुशियां एक तरफ और...
.
.
.
.
.
.
.
फ़ोन की 100% बैटरी की ख़ुशी एक तरफ।




कुछ बिखरे सपने और आँखों में नमी है;
एक छोटा सा आसमान और उमीदों की ज़मीं है;
यूँ तो बहुत कुछ है ज़िंदगी में;
बस जिसे चाहते हैं उसी की कमी है।




भिखारी नहीं पर पैसे मांगता हूँ;
लड़की नहीं हूँ पर पर्स इस्तेमाल करता हूँ;
रेफरी भी नहीं पर सीटी बजाता हूँ;
बताओ कौन हूँ मैं?




तेरी बेरुखी को भी रुतबा दिया हमने;
प्यार का हर फ़र्ज़ भी अदा किया हमने;
मत सोच कि हम भूल गए हैं तुझे;
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया है हमने।



हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है;
हर रात के बाद सवेरा होता है;
लोग डर जाते हैं मुसीबतों को देखकर;
पर मुसीबतों के बाद ही तो कामयाबी का सवेरा होता है।




दुनिया में कोई भी चीज़ अपने आपके लिए नहीं बनी है। जैसे:
दरिया - खुद अपना पानी नहीं पीता।
पेड़ - खुद अपना फल नहीं खाते।
सूरज - अपने लिए उजाला नहीं करता।
फूल - अपनी खुशबु अपने लिए नहीं बिखेरते।
मालूम है क्यों?
क्योंकि दूसरों के लिए ही जीना ही असली जिंदगी है।




पास आपके दुनिया का हर सितारा हो;
दूर आपसे गम का हर किनारा हो;
आँखे बंद कर जब सोने लगो आप;
तो बंद आँखों में भी सामने आपके हसीन नज़ारा हो।
शुभ रात्रि!




सजती रहे खुशियों की महफ़िल;
हर महफ़िल ख़ुशी से सुहानी बनी रहे;
आप ज़िंदगी में इतने खुश रहें कि;
ख़ुशी भी आपकी दीवानी बनी रहे।
सुप्रभात!




अगर आप कहीं जल्दी में जा रहे हों और 'काली बिल्ली' आपके आगे से गुज़र जाये तो इसका मतलब...
.
.
.
.
.
.
.
'काली बिल्ली' आपसे ज्यादा जल्दी में है।





सरदर्द होने पर कुछ देर पत्नी से जरुर बात करें
क्योंकि ज़हर ही ज़हर को काटता है।




समोसा आलू से: जब मैं फ्राई होता हूँ तो तुम्हें ढक कर गरम तेल से बचा लेता हूँ, क्योंकि मैं तुमसे प्यार करता हूँ।
आलू: जब लोग तुम्हें फ्राई होने के फौरन बाद खाते हैं तो मैं उनका मुँह जला देता हूँ, क्योंकि मैं भी तुमसे प्यार करता हूँ।
.
.
.
.
.
.
.
शिक्षा: इनकी प्रेम कहानी पर ना जायें;
समोसा ठंडा करके खायें।





जिस तकनीक से पानी चला जाता है;
ऐसी तकनीक को हम 'जा'पानी कहते हैं।




उस अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है;
इंकार करने पर भी चाहत का इकरार क्यों है;
उसे पाना नहीं मेरी तकदीर में शायद;
फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है।