Pages

Wednesday, 8 March 2017

Latest Hindi Funny Jokes SMS for Whatsapp

बीबी (मायके से): - अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत
डेंगू फैल रहा है...!!!
पति (सिर पकड़ के): - मेरा सारा खून तो तू पी गई थी,
मच्छर क्या "रक्त दान" करने आएगा...!!!

---------------------------------------------------

एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था...!!!

पड़ोसी: क्यों पिट रहे हो बच्चे को...???

बनिया: मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी
छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी...!!!

नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,
पाजामा फाड़ लिया...!!!

---------------------------------------------------

पार्टी में सुन्दर लड़की से हंस हंस कर बातें कर रहे पति के पास पत्नी आई और बोली,

चलिये,
घर चल कर मॆं आपकी चोट पे iodex लगा दूँगी।
पति…
पर मुझे चोट कहाँ लगी है।

पत्नी…
अभी हम घर भी कहाँ पहुंचे हैं...???

----------------------------------------------------

कितना रोया था वो लड़का महबूबा को मोबाइल गिफ्ट करके जब रात 3 बजे 
तक वो सुनता रहा
आप के द्वारा डायल किया गया नम्बर अभी दूसरी कोल पर व्यस्त है...!!!

------------------------------------------------------

एक बार खोया हुआ प्यार आपको वापस मिल सकता है,
लेकिन, गाड़ी पोछने का कपड़ा अगर खो जाए तो फिर कभी
वापस नहीं मिलता...!!!

~चाणक्य का डाईवर~


Read More Latest Funny Jokes in Hindi:- http://www.jokesmasti.com/sms/1/Jokes.shtml

No comments:

Post a Comment